गायत्री शक्ति पीठ के पुस्तकालय व कमरों में ताला जड़ा

गायत्री शक्ति पीठ परिसर में बने महाकाल मंदिर व गायत्री परिवार ट्रस्ट के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 8:32 PM

चंदवा. गायत्री शक्ति पीठ परिसर में बने महाकाल मंदिर व गायत्री परिवार ट्रस्ट के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को ट्रस्ट के दर्जनों लोगों ने थाना पहुंच कर आवेदन दिया. उनका कहना था कि महाकाल मंदिर में कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं. उनलोगों ने शनिवार को ट्रस्ट के पुस्तकालय व परिवाचक के आवास पर जबरन ताला जड़ दिया है. जानकारी मिलने पर पहुंचे एएसआइ सुरेश सिंह ने गायत्री मंदिर परिसर पहुंच कर ताला खुलवाया. मंदिर संचालन करनेवालों ने बताया कि भगवान शिव के पूजन व शृंगार के लिए एक बक्से में सामान रखा गया था. उसे ट्रस्ट के लोगों ने वहां से हटा दिया है. इसी कारण कार्यालय व कमरे में ताला लगाया गया था. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ट्रस्ट के लोगों ने शृंगार व पूजन सामग्री से भरा बक्सा उन्हें लौटा दिया. बताते चले कि पूर्व में भी यहां का मामला चंदवा थाना पहुंचा था. वर्ष 2022 में इसी मामले में दोनों पक्षों के सात-सात लोगों पर 107 का मामला भी दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version