स्व रत्नप्पा कुम्हार ने समाज की एकजुटता और शिक्षा पर दिया जोर
स्व रत्नप्पा कुम्हार ने समाज की एकजुटता और शिक्षा पर दिया जोर
चंदवा / बालूमाथ़ कुम्हार प्रजापति महासंघ की पहल पर मंगलवार को चंदवा और बालूमाथ में स्व रत्नप्पा कुम्हार की पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनायी गयी. चंदवा स्थित पथ निर्माण विश्रामागार परिसर में संविधान सभा के सदस्य, स्वतंत्रता सेनानी सह समाज के प्रेरणास्रोत स्व रत्नप्पा के चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया. महासंघ के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर प्रजापति ने स्व रत्नप्पा के सामाजिक योगदान का संस्मरण कराया. कहा कि उनके द्वारा दी गयी शिक्षा, एकता व जागरूकता का पाठ हमेशा समाज में नये आर्दर्शों को स्थापित करता है. उन्होंने समाज को संगठित व जागरूक किया. प्रखंड अध्यक्ष गुलाब प्रजापति ने कहा कि समाज की एकजुटता के लिए कुरीतियों का नाश जरूरी है. आपसी भाईचारे व सहयोगोत्मक रवैये पर बल दिया. ब्रह्मदेव प्रजापति ने कहा कि स्व. रत्नप्पा कुम्हार के बताये मार्ग पर चलकर ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है. मौके पर राजन कुमार, संतोष प्रजापति, हरिवंश प्रजापति, मंटू प्रजापति, धनंजय प्रजापति, शिवशंकर प्रजापति, पूरनचंद प्रजापति, रमन कुमार, जितेंद्र प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, पंकज प्रजापति, केदार प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद थे. उधर, बालूमाथ स्थित प्रजापति कुम्हार भवन में प्रखंड अध्यक्ष आदित्य प्रजापति के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित की गयी. पुण्यतिथि पर उनके चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर नमन किया. प्रखंड अध्यक्ष आदित्य प्रजापति ने कहा कि डॉ रत्नप्पा ने समाज को एकीकृत किया. शिक्षा एवं हक अधिकार की बात पर बल दिया. बच्चों की शिक्षा पर जोर देने व सामाजिक व राजनीतिक भागीदारी निभाने की अलख जगायी थी. मौके पर बाल गोविंद प्रजापति, मक्खन प्रजापति, अपील प्रजापति, सुधीर प्रजापती, अशोक प्रजापति, सुरेश प्रजापति, विनोद प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
