झामुमो जनता के अधिकार और राज्य के विकास के लिए संघर्षरत है : पूर्व मंत्री
झामुमो जनता के अधिकार और राज्य के विकास के लिए संघर्षरत है : पूर्व मंत्री
लातेहार ़ झामुमो जिला कार्यालय में सोमवार को एक सादे समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की है. पूर्व मंत्री एवं झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ राम ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलायी और संगठन का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. झामुमो में शामिल होने वालों में मोहन कुमार गुप्ता, अजय यादव, तुलसी उरांव और अनीता देवी शामिल हैं. इस मौके पर श्री राम ने कहा कि यह कार्यक्रम मूल रूप से वृहद स्तर पर आयोजित होना था. किंतु झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय की माता के निधन के कारण इसे सादे रूप में संपन्न किया गया. उन्होंने कहा कि झामुमो लगातार जनता के अधिकार और राज्य के विकास के लिए संघर्षरत है. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति लगातार लोगों की आस्था बढ़ रही है. जिले के विभिन्न प्रखंडों से अलग-अलग दल के लोग जुड़ रहे हैं जिससे संगठन और मजबूत होगा. उन्होने कहा कि राज्य के विकास के प्रति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार काम कर रहें हैं जिसका नतीजा यह है कि लोग संगठन से जुड़ रहे हैं. मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरुण दुबे, जिला प्रवक्ता सुशील यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीना उरांव, जिला कोषाध्यक्ष मनोज यादव, केंद्रीय सदस्य ममता सिंह, राजेंद्र लोहारा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष इनायत करीम, मनिका प्रखंड अध्यक्ष सकिंदर बाड़ा, नगर सचिव अरशद अंसारी, दीपक कुमार, अंजली उरांव, पूजा कुमारी, मुरारी ठाकुर, संदीप उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
