लातेहार में JJMP के तीन उग्रवादी हथियार समेत अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि सूचना की सत्यापन के बाद एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने नरेशगढ़ के कमलेश्वर सिंह उर्फ गुरु जी के घर की घेराबंदी कर छापामारी की.

By Prabhat Khabar | December 26, 2023 5:57 AM

लातेहार : लातेहार पुलिस ने रविवार को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 24 दिसंबर की रात उन्हें सूचना मिली कि सदर थाना के नरेशगढ़ गांव में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सक्रिय समर्थक कमलेवर सिंह उर्फ गुरु जी के घर में उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा, सब जोनल कमांडर लवलेश गंझू अपने हथियार बंद दस्ता के सदस्य जितेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी जी, प्रभात जी, सूरज कुमार लोहरा उर्फ सर्वनाश जी व अनिल लोहरा आदि के साथ रूका हुआ है.

वहां स्थानीय संवेदक व ठेकेदारों से लेवी वसूलने एवं लेवी नहीं देने वालों पर फौजी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. एसपी ने बताया कि सूचना की सत्यापन के बाद एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने नरेशगढ़ के कमलेश्वर सिंह उर्फ गुरु जी के घर की घेराबंदी कर छापामारी की. पुलिस को आते देख पप्पू लोहरा व अन्य वहां से भागने में सफल रहे. जबकि पुलिस ने जेजेएमपी के सशस्त्र दस्ता सदस्य सूरज लोहरा उर्फ सर्वनाश जी (हिसरी, चंदवा), अनिल लोहरा (कोने, लातेहार) व कमलेश्वर सिंह उर्फ गुरु (नरेशगढ़, लातेहार) को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की.

इस संबंध में लातेहार थाना कांड संख्या 264/2023 भादवि की धारा 147/148/149/171/385/387/120 बी, 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेंत अन्य पर दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि सूरज कुमार लोहरा उर्फ सर्वनाश जी पर चंदवा थाना में दो मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक मैग्जीन लगा पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल, वॉकी-टॉकी, वर्दी, पिठू, आधार कार्ड, राउटर व सिम के अलावा दो बाइक व एक उजले रंग का बोलेरो (जेएच03 एफ-1754) बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version