कुजरूम जंगल में हाथी ने ग्रामीण को कुचला, मौके पर ही हो गयी उसकी मौत

घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मनु उरांव अपने पीछे पत्नी सुशीला देवी के अलावा तीन पुत्र तथा दो पुत्रियों को छोड़ गया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी तरुण कुमार व अन्य वनकर्मियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. रेंजर श्री कुमार ने बताया कि तत्काल मृतक के आश्रितों 25 हजार रुपये प्रदान किया गया है. अन्य मुआवजा व सुविधाएं देने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar | March 2, 2021 2:09 PM

Jharkhand News, Latehar News गारू(लातेहार) : पलामू व्याघ्र परियोजना के बारेसाढ़ वन क्षेत्र के कुजरूम जंगल में ग्रामीण मनु उरांव (53) को हाथी ने मार डाला. कुजरूम गांव के ग्रामीण मनोज उरांव व अन्य ने इसकी जानकारी बारेसाढ़ वन क्षेत्र पदाधिकारी को जानकारी दी. ग्रामीणों ने बताया कि कुजरूम गांव निवासी मनु उरांव घर से भैंस चराने जंगल गया था. कुजरूम गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित बीसी-दो के पास शिव सेमर नामक जगह पर एक हाथी ने दौड़ा कर उस पर हमला किया और जमीन पर पटक कर उसकी जान ले ली.

घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मनु उरांव अपने पीछे पत्नी सुशीला देवी के अलावा तीन पुत्र तथा दो पुत्रियों को छोड़ गया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी तरुण कुमार व अन्य वनकर्मियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. रेंजर श्री कुमार ने बताया कि तत्काल मृतक के आश्रितों 25 हजार रुपये प्रदान किया गया है. अन्य मुआवजा व सुविधाएं देने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version