लातेहार के महुआडांड़ में जोर-शोर से चल रहा है बालू का अवैध उत्खनन, स्थानीय प्रशासन विफल

प्रखंड में एक भी घाट की बंदोबस्ती नहीं हुई है. इसके बाद भी अवैध तरीके से बालू का उठाव जारी है. बालू का अवैध कारोबार करनेवाले दिन के साथ रात के अंधेरे में भी विभिन्न नदियों से बालू का उठाव कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar | July 7, 2021 2:01 PM

लातेहार : प्रखंड के बोहटा नकटी नदी समेत अन्य क्षेत्रों में एनजीटी की रोक के बाद बालू का अवैध खनन व परिवहन जोर-शोर पर किया जा रहा है. ज्ञात हो कि राज्य में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एचजीटी) ने 10 जून से 15 अक्तूबर तक नदी से बालू उठाव पर रोक लगायी है. एनजीटी नदी संरक्षण व मॉनसून को प्रतिवर्ष इस अवधि में बालू उठाव पर रोक लगाता रहा है.

प्रखंड में एक भी घाट की बंदोबस्ती नहीं हुई है. इसके बाद भी अवैध तरीके से बालू का उठाव जारी है. बालू का अवैध कारोबार करनेवाले दिन के साथ रात के अंधेरे में भी विभिन्न नदियों से बालू का उठाव कर रहे हैं.

प्रखंड मुख्यालय में खनन विभाग के अधिकारियों का किसी प्रकार के निर्देश का पालन नहीं हो रहा है. बालू पर रोक लगाने में स्थानीय प्रशासन विफल साबित हो रहा है. स्थानीय लोगों ने उपायुक्त अबु इमरान से इस दिशा में पहल करते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version