जतरा हमें परंपरा और लोक जीवन से जोड़ती है: विधायक

जतरा हमें परंपरा और लोक जीवन से जोड़ती है: विधायक

By SHAILESH AMBASHTHA | October 8, 2025 10:18 PM

चंदवा़ प्रखंड अंतर्गत डूमारो पंचायत में पारंपरिक काली जतरा मेला उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. काली जतरा मेला समिति के तत्वावधान में आयोजित इस ऐतिहासिक मेले का उद्घाटन विधायक प्रकाश राम ने किया. उन्होंने कहा कि यह जतरा मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जो परंपराओं और लोक जीवन से जोड़ता है और समाज में आपसी भाईचारा और एकता को मजबूत करता है. उद्घाटन समारोह में अतिथियों का पारंपरिक रीति से बैच, शाल और बुके देकर स्वागत किया गया. विशेष अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सुरेश यादव, आदर्श रवि राज, राजू उरांव, श्रवण गुप्ता और डूमारो मुखिया सुनीता खलखो उपस्थित थे. आयोजन समिति में सुशील उरांव, रवि तुरी, अलोक यादव, पुरुषोत्तम कुमार साहू, अजय उरांव, पूनम देवी और मानती देवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. मेले में आसपास के गांवों और सुदूरवर्ती इलाकों से काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, जिन्होंने पारंपरिक परिधानों में भाग लिया. लोगों ने धार्मिक आस्था के प्रतीक नाग देवता की पूजा-अर्चना की और पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया. मेला बच्चों और युवाओं के लिए खेल-तमाशों, पारंपरिक झूलों, खिलौनों की दुकानों और लोक कला प्रस्तुतियों से रंगीन बना रहा. साथ ही मिठाई और खान-पान की दुकानों पर भीड़ लगी रही. मौके पर विनय कुमार रिक्की, राजन भगत, इरशाद मुन्ना, शिवकेश्वर यादव, अवधेश यादव और जयराम साहू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है