मरम्मत कार्य में बरती जा रही अनियमितता
इन दिनों स्थानीय पथ निर्माण विभाग विश्रामागार का मरम्मत कार्य जारी है.
प्रतिनिधि चंदवा. इन दिनों स्थानीय पथ निर्माण विभाग विश्रामागार का मरम्मत कार्य जारी है. गुरुवार को विश्रामागार के मुख्य गेट के समीप ढलाई कार्य जारी था. इस निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा स्पष्ट रूप से अनियमितता बरती जा रही है. मुख्य गेट पर जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिये यहां पीसीसी ढलाई कार्य किया जा रहा है. इसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. पहले से जमी मिट्टी को हटाये बगैर, सीमेंट का घोला डाले बगैर ही उस पर धड़ल्ले से ढलाई कार्य किया जा रहा था. इससे निर्माण कार्य की मजबूती पर सवाल खड़ा होना लाजिमी है. निर्माण कार्य में खानापूर्ती की जा रही है. ऐसे निर्माण से कुछ ही दिन में पुनः यह क्षतिग्रस्त हो जायेगा. स्थानीय लोगों ने कार्य की गुणवत्ता की जांच करने की मांग उपायुक्त से की है. विधायक ने दिखायी संजीदगी, बनायी गयी स्ट्रीट लाइट बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक में लगायी गयी स्ट्रीट लाइट पिछले करीब दस वर्षों से खराब थी. प्रभात खबर ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद लातेहार विधायक प्रकाश राम ने इस मामले को संजीदगी से लिया. उनके प्रयास से उक्त स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करायी गयी. मंगलवार की रात उक्त इलाका स्ट्रीट लाइट से जगमग हो गया. स्ट्रीट लाइट का उदघाटन बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने किया. इससे थाना चौक, सरकारी अस्पताल, बड़का बालूमाथ मार्ग, चेताग-लातेहार मार्ग प्रकाशमय रहेगा. मौके पर एसआइ गौतम कुमार, कृष्णा यादव, विवेक सिंह, सोनू सिंह, अर्जुन कुमार, रवि सिंह, विनोद कुमार, अखिलेश भोक्ता, ज्ञानी पांडेय, जितेंद्र कुमार, कैलाश यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
