डुरूआ मुहल्ला में जमीन का अतिक्रमण किये जाने की हुई जांच

डुरूआ मुहल्ला में जमीन का अतिक्रमण किये जाने की हुई जांच

By SHAILESH AMBASHTHA | October 9, 2025 9:35 PM

लातेहार ़ जिला मुख्यालय के मौजा डुरूआ के रैयतों ने उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को एक आवेदन सौंप कर खाता संख्या 43, प्लॉट नंबर 759 में किये जा रहे अतिक्रमण को मुक्त कराने की मांग की थी. उपायुक्त ने सीओ को इसकी जांच कराने का निर्देश दिया था. सीओ के निर्देश पर अंचल अमीन दीपक कुमार गुरुवार को शहर के रेलवे स्टेशन रोड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन के पास जांच स्थल पहुंचे. अंचल अमीन के यहां पहुंचने की खबर सुन कर काफी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गये और उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांंग करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि सर्वे खतियान में यह भूमि गैर मजरूआ आम दर्जा रास्ता के रूप में दर्ज है. ग्रामीणों ने बताया कि इसी रास्ते से हरजिन समाज के लोग शव दाह के लिए श्मशान घाट जाते हैं. उनके मवेशी इसी रास्ते से नदी में पानी पीने जाते हैं और आम लोग भी इसी रास्ते से नदी में उतरते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सुनील यादव पिता स्व बुलाकी यादव, मौजा डुरूआ के द्वारा इस भूमि का अतिक्रमण कर जोत-कोड़ कर दिया गया है. इससे ग्रामीणों को खासा परेशानी हो रही है. ग्रामीणो ने बताया कि पूर्व में भी अंचल कार्यालय के द्वारा इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था, लेकिन बाद में पुन: इस भूमि पर अतिक्रमण कर कानून और विधि व्यवस्था को चुनौती दी गयी है. अंचल अमीन ने बताया कि जांच रिर्पोट अंचल कार्यालय को सौंपी जायेगी. अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग करने वालों में संजय राम, मोहनिया भुईंया, बाबूलाल भुईयां, श्यामसुंदर प्रजापति, वीरेंद्र भुईयां, किरानी सिंह, मनोज भुईयां, महताब आलम, मो अमानुल्ला अंसारी, मो इस्लामुद्दीन अंसारी, अशोक राम, राजेंद्र यादव व अजय यादव शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है