सभी लाभुकों का आधार सिडिंग कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश

सभी लाभुकों का आधार सिडिंग कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश

By SHAILESH AMBASHTHA | October 7, 2025 9:39 PM

बारियातू़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को बीडीओ अमित कुमार पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति, स्वास्थ्य निगरानी समिति व शिक्षा विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक हुई. इसकी शुरुआत सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा से हुई. बीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को सभी लाभुकों का आधार सिडिंग कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. बिरहोर जनजाति के पात्र परिवारों का आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने की बात कही. स्वास्थ्य निगरानी समिति की बैठक में बीडीओ ने सभी सीएचओ व एमपीडब्ल्यू को निर्देश दिया कि बारिखाप स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का वृहद प्रचार-प्रसार किया जाये. आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है. शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में साइकिल वितरण योजना पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि विभाग के पास उपलब्ध सभी साइकिल शीघ्रता से पात्र विद्यार्थियों के बीच बांटी जाये. विद्यालय में उपस्थिति में सुधार हो. बैठक में प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस अवसर पर बीपीओ केतन गुप्ता, बीसी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, सीआरपी समेत कई प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है