दोषियों को पकड़कर कार्रवाई करने का निर्देश

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

By Akarsh Aniket | November 14, 2025 9:55 PM

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न लातेहार. जिला समाहरणालय में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिये गये निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया गया कि 31 अक्टूबर से अब तक अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ 28 निरीक्षण किये गये हैं. जिसमें 17 वाहनों को जब्त कर 01 प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा 1 लाख 93 हजार 600 रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गयी. उपायुक्त ने जिला अंतर्गत अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से छापामारी करने व इसमें संलग्न व्यक्तियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जिला में कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण, जांच, रॉयल्टी संग्रहण की गहन समीक्षा किया. पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में एक भी वाहन से अवैध खनन नहीं होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए उन्होंने दोषियों को पकड़ते हुए तुरंत उन पर एफआइआर दर्ज करने व संबंधित पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, एसडीओ अजय कुमार रजक व बिपिन कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है