ई-केवाईसी नहीं कराया तो बंद हो जायेगा गैस कनेक्शन

रसोई गैस कनेक्शन के लिए अब बायोमेट्रिक आवश्यक कर दिया गया है. अगर उपभोक्ताओं ने ई-केवाइसी नहीं कराया, तो एक अगस्त से उनका कनेक्शन बंद या अवैध हो जायेगा. इ

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:44 PM

बारियातू. रसोई गैस कनेक्शन के लिए अब बायोमेट्रिक आवश्यक कर दिया गया है. अगर उपभोक्ताओं ने ई-केवाइसी नहीं कराया, तो एक अगस्त से उनका कनेक्शन बंद या अवैध हो जायेगा. इस संबंध में प्रिंस भारत गैस के मुंशी साव ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देशानुसार रसोई गैस उपभोक्ताओं को इ-केवाइसी (बायोमेट्रिक) कराना आवश्यक है. इसके लिए आधार व बैंक पासबुक लेेकर गैस कार्यालय पहुंचे. अंगूठा लगाकर इ-केवाईसी कराये. बताया कि यह कार्य 31 जुलाई तक हर हाल में करा लें. नहीं तो एक अगस्त से कनेक्शन बंद या अवैध माना जायेगा. अब गैस लेने के लिए पहले बुकिंग नंबर (7718012345) पर फोन करना अनिवार्य होगा. जिन उपभोक्ता का कनेक्शन पांच वर्ष पूर्व का हो गया है, वैसे उपभोक्ता के घर जांच के लिए एजेंसी के कर्मी भेजे जा रहे हैं. ये नि:शुल्क गैस पाईप, रेग्यूलेटर, चूल्हा आदि की जांच करेंगे. सभी उपभोक्ताओं से जल्द-से-जल्द ई-केवाइसी कराने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version