अवैध संबंध में की गयी थी गोपी की हत्या, आरोपी गया जेल
अवैध संबंध में की गयी थी गोपी की हत्या, आरोपी गया जेल
चंदवा़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवाही जंगल में तीन दिन पूर्व बेलवाही गांव के राजमिस्त्री गोपी गंझू का शव मिला था. वह पिछले करीब सात दिनों से लापता था. परिजनों ने उसकी हत्या का संदेह जताया था. मामले पर जांच कर रही चंदवा पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महेंद्र गंझू (भंडारगड़हा, कामता) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ पुलिस ने बताया कि उक्त कार्रवाई मृत राजमिस्त्री की पत्नी रतनी देवी के आवेदन के आधार पर की गयी है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने राजमिस्त्री की प्रेमिका मुनिया देवी को हिरासत में लिया था. पुलिस की जांच में मुनिया देवी के पति महेंद्र गंझू के इस हत्याकांड में शामिल होने की बात पता चली. पुलिस की माने तो महेंद्र ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. थाना में आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने उसे लातेहार जेल भेज दिया. जिला स्थापना समिति की बैठक, 111 कर्मियों को एमएसीपी लाभ पर बनी सहमति लातेहार. जिला समाहरणालय में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक हुई. इसमें मॉडिफाइड एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन (एमएसीपी) से संबंधित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान समाहरणालय संवर्ग के अंतर्गत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के एमएसीपी प्रकरणों पर बिंदुवार विचार-विमर्श किया गया. समीक्षा के क्रम में पात्रता, सेवा अवधि एवं नियमों के आलोक में कुल 111 पात्र कर्मियों को एमएसीपी का लाभ प्रदान किये जाने पर सहमति बनी. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्वीकृत प्रकरणों का निष्पादन नियमानुसार समय पर सुनिश्चित करें तथा किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब नहीं हो. उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों के सेवा संबंधी मामलों में पारदर्शिता एवं नियमों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला कोषागार पदाधिकारी निहारिका वर्मा, गोपनीय पदाधिकारी श्रेयांश व जिला स्थापना शाखा के पदाधिकारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
