लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें : उपायुक्त
राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक
राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक लातेहार. जिला समाहरणालय में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण व राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने जिले में राजस्व वसूली की प्रगति, अंचलवार लंबित मुकदमे, भूमि सर्वेक्षण कार्यों की स्थिति तथा राजस्व अभिलेखों के डिजिटलीकरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. उपायुक्त ने ऑनलाइन भू-लगान, सक्सेशन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, भूमि-सीमांकन की समीक्षा के क्रम में 30 दिनों से अधिक लंबित मामलों में संबंधित अंचल अधिकारियों पर फाइन लगाने का निर्देश दिया. इस दौरान सभी अंचालाधिकारियों को समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व संग्रहण लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष ध्यान दें. साथ ही म्यूटेशन, एलपीसी व दाखिल-खारिज से संबंधित आवेदन का समय पर निस्तारण करने की बात कही. मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व बिपिन कुमार दुबे, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
