ट्रक में पाइप के बीच छिपाकर रखा गया डोडा जब्त
ट्रक में पाइप के बीच छिपाकर रखा गया डोडा जब्त
चंदवा़ वरीय पुलिस अधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग स्थित देवनद पुल के समीप खड़े एक ट्रक से 15 बोरा डोडा की खेप बरामद की है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि ट्रक में गुप्त तरीके से डोडा ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद देवनद के समीप खड़ी ट्रक की जांच की गयी. पता चला कि इसमें पाइप लदा है. गहनता पूर्वक जांच के बाद पाइप के बीच नीचे छिपाकर रखा गया 15 बोरी डोडा पाया गया. उक्त स्थान पर चालक व उपचालक नहीं थे. पुलिस ने बताया कि जब्त डोडा का वजन करीब तीन सौ किग्रा है. बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये है. ट्रक जब्त कर चंदवा थाना में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है. मगध-संघमित्रा क्षेत्र कोल परियोजना में चित्रकला प्रतियोगिता हुई
बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल द्वारा संचालित मगध-संघमित्रा कोल परियोजना मेें गुरुवार को राजभाषा (हिन्दी) माह 2025 के तहत हिंदी भाषा और लेखन को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसका उद्देश्य हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. मगध-संघमित्रा क्षेत्र में चित्रकला प्रतियोगिता हुई. इसमेें क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारी, अधिकारी व विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. नोडल अधिकारी शिवशंकर कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रतियोगिता में कर्मचारियों एवं बच्चों ने कला के प्रति रूचि जगायी. हिंदी माह की सार्थकता से भी अवगत कराया. प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कलाकृति बनायी. किसी ने तिरंगा झंडा तो किसी ने इंडिया गेट तथा किसी ने पहाड़-पर्वत का चित्र उकेरा. इसे देखकर लोगों ने सराहा. अव्व्ल प्रतिभागी को सम्मानित किया गया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
