जर्जर सड़क ने ली महिला की जान, टोरी रेलवे जंक्शन जा रही थी
जर्जर सड़क ने ली महिला की जान, टोरी रेलवे जंक्शन जा रही थी
चंदवा़ जर्जर सड़क ने प्रखंड में फिर एक जान ले ली. घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा-चांपी-लोहरदगा पथ स्थित डेढ़टंगवा घाटी में हुई है. यहां बाइक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. उसकी पहचान विभा देवी (50 वर्ष) जहानाबाद (बिहार) के रूप में की गयी. मृतका का पुत्र अभिषेक कुमार लोहरदगा जिला स्पेशल ब्रांच में बतौर अधिकारी तैनात है. मौत की सूचना मिलते ही सीएचसी में कोहराम मच गया. पुत्र अभिषेक का रो-रोकर बुरा हाल था. जर्जर सड़क के कारण बाइक असंतुलित हो गयी : जानकारी के अनुसार मृतका विभा देवी लोहरदगा जिले में स्पेशल ब्रांच में तैनात अपने पुत्र से मिलने आयी थी. रविवार की शाम वह अपने पुत्र के साथ बाइक से टोरी रेलवे जंक्शन आ रही थी. यहां उन्हें पलामू एक्सप्रेस पकड़ना था. इसी दौरान डेढ़टंगवा घाटी में बने तेज ढलान व जर्जर सड़क के कारण बाइक असंतुलित हो गयी. बाइक में बैठी विभा देवी तेज गति से सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद लोहरदगा की ओर से आ रहे कार पर सवार युवकों ने तत्काल घायल महिला तथा उनके पुत्र को चंदवा सीएचसी पहुंचाया. यहां डॉ नीलिमा कुमारी ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद चंदवा पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार अस्पताल पहुंचे. लातेहार तथा लोहरदगा जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. जहां हुई घटना, वहां सड़क पूरी तरह जर्जर : उक्त सड़क पथ प्रमंडल लोहरदगा के अंतर्गत आता है. जहां दुर्घटना हुई है. वहां सड़क पूरी तरह जर्जर है. आश्चर्य की बात यह है कि करीब छह माह पूर्व ही इस सड़क की मरम्मत हुई है. अलकतरा कम होने के कारण चिप्स निकल रहा है. स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि संवेदक ने निर्माण कार्य में बड़ी लापरवाही बरती है. लगातार दुर्घटना के बाद भी पथ प्रमंडल विभाग लोहरदगा व लातेहार नहीं चेत रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
