पीएचसी परिसर में ही सीएचसी भवन निर्माण कराने की मांग, आवेदन सौंपा

पीएचसी परिसर में ही सीएचसी भवन निर्माण कराने की मांग, आवेदन सौंपा

By SHAILESH AMBASHTHA | December 18, 2025 10:02 PM

हेरहंज ़ स्थानीय लोगों ने प्रखंड के घुर्रे गांव में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भवन के निर्माण को लेकर गुरुवार को विरोध जताया है. कई ग्रामीण गुरुवार को भवन निर्माण स्थल पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. यहां विरोध जताने के बाद ग्रामीण प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. बीडीओ कार्यालय को इससे संबंधित आवेदन सौंपा. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि हेरहंज प्रखंड मुख्यालय में पूर्व से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जा रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में काफी भूमि है. इसी स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण होना चाहिए था. यह स्थान प्रखंड मुख्यालय व हेरहंज बाजार के काफी नजदीक है. इससे लोगों को सहुलियत होती. इसके विपरित बिचौलियों व कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से नया सीएचसी भवन घुर्रे गांव में बनाया जा रहा है. यहां सीएचसी भवन बनने से यह दूर होगा. लोग परेशान होंगे. लोगों ने पीएचसी परिसर में ही सीएचसी भवन बनवाने की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने एकजुट होकर आंदोलन की चेतावनी दी है. मांग नहीं माने जाने पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है. आवेदन में अजय प्रसाद, भोला साव, अवकाश कुमार, शांति देवी, परोइया देवी, वैजंती देवी, भूखली देवी, संजू देवी समेत अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं. इस संबंध में बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि गामीणों का आवेदन मिला है. ग्रामीणों की मांग उच्चाधिकारियों तक पहुुंचा दी गयी है. उनके आदेश पर ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है