वनों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्णय

वनों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्णय

By SHAILESH AMBASHTHA | October 13, 2025 9:23 PM

गारू़ पश्चिमी वन क्षेत्र के मारोमार वन विश्रामगर में वन प्राणी सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रेंजर उमेश कुमार दुबे ने की. मौके पर वन प्राणी सुरक्षा सप्ताह के सभी कमेटी समेत काफी संख्या में वन कर्मी उपस्थित थे. बैठक में समिति को सशक्त बनाने तथा वनों की सुरक्षा के लिए गांवों के ग्रामीणों को जागरूक करने, पेड़ की कटाई कर व्यवसाय करने पर रोक लगाने, जरूरमंद ग्रामीणों को लंबित वन पट्टा निश्चित रूप से दिलाने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. रेंजर ने समिति से उक्त बिंदुओं पर कार्य करने के लिए समिति को आगे आने की आवश्यकता बतायी. बैठक में खेल मैदान में जानबूझ कर पर्यावरण प्रदूषण करने वालों पर कड़ी करवाई करने तथा दीपावली छठ के मद्देनजर खेल मैदान से कोयल नदी छठ घट तक साफ-सफाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में सांसद प्रतिनिधि सह समिति के अध्यक्ष मंगल उरांव, वनपाल रंजय कुमार, परमजीत तिवारी, वनकर्मी रूपेश कुमार, अमृत कुमार, चंदन कुमार पांडेय, मंजू कुमारी, साकेत कुमार, बिपिन कुमार, कौशल कुमार, रोहित कुमार, ओमप्रकाश राम, रविकांत रवि, मुखिया सुभाष सिंह, सुनेश्वर सिंह, समिति के हरिकिशोर दुबे, रामकुमार उरांव, शिवशंकर सिंह, अजीत सिंह, मोहनलाल उरांव, केश्वर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है