स्थापना दिवस पर निकाली गयी साइकिल रैली
स्थापना दिवस पर निकाली गयी साइकिल रैली
लातेहार. झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह–2025 के तहत राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नो योर टूरिस्ट पैलेस कार्यक्रम का नेतरहाट मे किया गया. जिसके तहत साइकिल रैली निकाली गयी. इस आयोजन की पहल जिला प्रशासन लातेहार ने की. जिसका उद्देश्य स्थानीय पर्यटन स्थलों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना एवं झारखंड के प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन स्थलों के महत्व को उजागर करना है. रैली का शुभारंभ सनराइज प्वाइंट से किया गया. जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ संतोष बैठा एवं जिला खेल पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. यह रैली नेतरहाट के प्रसिद्ध सनसेट प्वाइंट तक आयोजित की गयीौ. जिसमें प्रतिभागियों ने प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मार्ग का आनंद लिया. जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी ने कहा झारखंड में स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 11 से 15 नवम्बर तक हर्षोल्लास के साथ स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है. नेतरहाट में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, जो न केवल स्थानीय स्थलों की पहचान को सशक्त करती हैं, बल्कि सतत एवं समावेशी पर्यटन विकास को भी बढ़ावा देती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
