शहरी क्षेत्रों में नदी-नाला का अतिक्रमण कर बनायी जा रही है पुलिया
शहरी क्षेत्र से दो प्रमुख औरंगा और जायत्री नदी बहती है. जिसे अतिक्रमण कर उसके अस्तित्व को समाप्त करने पर लोग लगे हैं.
लातेहार. शहरी क्षेत्र से दो प्रमुख औरंगा और जायत्री नदी बहती है. जिसे अतिक्रमण कर उसके अस्तित्व को समाप्त करने पर लोग लगे हैं. औरंगा नदी से लगातार बालू का उठाव हो रहा है. जबकि जायत्री नदी पर अवैध रूप से लोग कब्जा कर पुल-पुलिया का निर्माण कर रहे हैं. जिस पर नगर पंचायत समेत जिला प्रशासन को कोई नियंत्रण नहीं है. शहर के बानपुर मुहल्ला मे सामुदायिक शौचालय के पास जायत्री नदी के किनारे बसने वाले लोग पक्का का अवैध पुलिया निर्माण कर रहे हैं. जिससे नदी का अस्तित्व समाप्त हो सकता है. वर्तमान समय मे झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य भर में तालाब, नदियाें और सभी तरह के जल स्रोत को बचाने के लिए सीओ तथा नगर पंचायत के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. बावजूद इसके लातेहार शहरी क्षेत्र मे नदियों का अतिक्रमण लगातार किया जा रहा है. बाजारटांड़ में जायत्री नदी पर तो अवैध रूप से पुलिया का निर्माण करा दिया गया है. जबकि बानपुर मुहल्ला मे जायत्री नदी पर पुलिया निर्माण कराने का कार्य चल रहा है. नदी के बीचों-बीच ईट से जोड़ाई कर पुलिया निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. वहीं केश्वर आहर रोड में तालाब के किनारे जमीन कारोबारी पक्का की ढ़लाई कर छोटी पुलिया का निर्माण कर चुके है. शहरी क्षेत्रों में जल स्रोत पर अतिक्रमण से जल स्तर मे काफी गिरावट आने लगी है. प्रत्येक साल गर्मी के दिनो मे शहर मे जल स्राेत सूखने लगते हैं, जिससे जल संकट उत्पन्न होने की समस्या है. क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध मे सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो ने कहा कि नदी-नाला का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र का सर्वे कराने के बाद सभी जल स्रोत को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
