मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत चेक साैंपा

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत चेक साैंपा

By Akarsh Aniket | November 14, 2025 10:00 PM

लातेहार. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय उपाध्यक्ष व राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे दो जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की. लातेहार प्रखंड के जालिम निवासी मिथलेश गिरी और चंदवा प्रखंड के अनवरी बेगम लंबे समय से गंभीर बीमारी से परेशान हैं. दोनों ही आर्थिक संकट के कारण अपना समुचित उपचार कराने में असमर्थ थे. इसी स्थिति को देखते हुए पूर्व मंत्री श्री राम ने शुक्रवार को अपने आवासीय परिसर में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभुक को 50-50 हजार रुपये का चेक सौंपा. यह सहायता राशि दोनों लोगों के इलाज में सहयोग प्रदान करेगी और उनके परिवारों को राहत देगी. चेक प्राप्त करने के बाद दोनों लाभुकों ने पूर्व मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सहायता उनके स्वास्थ्य सुधार की दिशा में बड़ी उम्मीद लेकर आयी है. मौके पर प्रभात कुमार, सुदामा प्रसाद, अंकित पांडेय, विशाल कुमार, दीपक कुमार, चंदन कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है