बेतला के कुटमू चौक पर सीसीटीवी कैमरे से हो रही है 24 घंटे निगरानी
बेतला नेशनल पार्क के समीप कुटमू चौक की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है
तसवीर-16 लेट-5 लगाया गया कैमरा बेतला. बेतला नेशनल पार्क के समीप कुटमू चौक की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है. कैमरा से 24 घंटे सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा रहा है. ये कैमरे आने जाने वाहनों के अलावा कुटमू चौक पर होने वाली सभी गतिविधियों और वीडियो फुटेज को स्टोर करता हैं. इन कैमरों का उपयोग सुरक्षा और अपराध की रोकथाम के लिए लगाया गया है, जिससे पुलिस संभावित अपराधियों की पहचान कर सकेगी. कैमरे से दिन-रात प्रभावी निगरानी होने से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगने की पूरी उम्मीद है क्योंकि सीसीटीवी कैमरे लगातार फुटेज रिकॉर्ड करते हैं, जिससे किसी भी घटना को बाद में जांचा जा सकता है. इस कारण कुटमू चौक पर रहने वाले लोगों के अलावा इस चौक से होकर गुजरने वाले लोगों में खुशी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि इन कैमरों की मौजूदगी से लोगों को गलत काम करने से रोका जा सकेगा और अपराध होने पर अपराधियों को ट्रैक करने में मदद मिलेगी. पर्यटकों को मिलेगी सुरक्षा: कुटमू चौक बेतला नेशनल पार्क से बिल्कुल करीब होने के कारण यह काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस मार्ग से ही होकर प्रतिदिन पर्यटकों के वाहनों का आना-जाना लगा होता है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर की ओर से बेतला से लेकर नेतरहाट तक जाने के लिए पर्यटक इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें चौक से होकर गुजरना पड़ता है. वहीं मंडल डैम जाने का यह प्रमुख मार्ग है. सीसीटीवी कैमरा लगाने से पर्यटकों को सुरक्षा में मदद मिल रही है. इसके अलावा बरवाडीह गारू और महुआडांड़ के हजारों वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. इसलिए सीसीटीवी से सभी पर नजर रखने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
