दिव्यांगजनों के लिए लगा शिविर, 43 लोगों का प्रमाणपत्र के लिए पंजीकरण हुआ

दिव्यांगजनों के लिए लगा शिविर, 43 लोगों का प्रमाणपत्र के लिए पंजीकरण हुआ

By SHAILESH AMBASHTHA | December 27, 2025 10:04 PM

हेरहंज ़ सिविल सर्जन लातेहार के निर्देश पर शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व डॉ अखिलेश्वर कुमार कर रहे थे. क्षेत्र के विभिन्न गांव से आये दिव्यांगजनों ने इसमें हिस्सा लिया. हेरहंज, सेरनदाग, सैलया, चीरू, तासू समेत आसपास के गांव से दिव्यांगजन यहां पहुंचे और आवश्यक चिकित्सकीय जांच करायें. प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिया. कुल 43 लाभार्थियों ने प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण कराया. इस पहल से दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा होगी. स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग की. डॉ अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि शिविर का उद्देश्य सभी दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र देना है. ताकि उन्हें केंद्र व राज्य से मिलनेवाले लाभ तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ससमय मिल सकें. शिविर में डॉ हरिओम प्रसाद, डॉ पवन कुमार, डॉ श्रवण कुमार, सोनाली सिंकु, पंकज दास, राजदेव कुमार, मो गालिब समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय रूप से मौजूद थी. शिविर को सफल बनाने में स्थानीय चिकित्सा कर्मियों ने भी अहम भूमिका निभायी. मौके पर कई दिव्यांग महिला-पुरुष व बच्चे मौजूद थे. पंचायत प्रतिनिधियों ने 120 जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

बारियातू़ कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रखंड के टोंटी पंचायत अंतर्गत इटके, टोंटी, टुण्डाहुटू व पिपराडीह ग्राम के विभिन्न टोलों में कंबल का वितरण किया गया. शनिवार को मुखिया शांति देवी, उपमुखिया जितेंद्र प्रसाद, वार्ड सदस्य रिजवाना नाज, सीता देवी, मो अफाक, काशीनाथ उरांव, फुलमति देवी, मिलो देवी, सुमन देवी, पनवा देवी, रामपतिया देवी, पूनम देवी व शिल्पी देवी ने संयुक्त रूप से 120 गरीब, असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों के बीच घर-घर जाकर कंबल का वितरण किया. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया कंबल जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया है. ठंड के मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में उन्हें राहत पहुंचाना समाज और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है. कहा कि जनहितकारी कार्य निरंतर जारी रहेंगे, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से प्रभावित न हो. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है