आत्मनिर्भर भारत के तहत भाजपा का लातेहार विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आज
आत्मनिर्भर भारत के तहत भाजपा का लातेहार विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आज
लातेहार ़ भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर भारत के तहत आगामी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में लातेहार विधानसभा स्तरीय सम्मेलन 14 अक्तूबर को सुबह 11 बजे स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन लातेहार में करने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, चतरा सांसद कालीचरण सिंह एवं स्थानीय विधायक सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रकाश राम भाग लेंगे. जबकि मनिका विधानसभा स्तरीय सम्मेलन 16 अक्तूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से जिले के मनिका प्रखंड के सिंजो ग्राम स्थित महेश सिंह के फैक्ट्री में आयोजित की जायेगी. इसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, सांसद कालीचरण सिंह, लातेहार विधायक प्रकाश राम तथा पूर्व विधायक सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरिकृष्ण सिंह भाग लेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग दायित्व सौंपा गया. बैठक में प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजधानी प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, जिला मंत्री रेणु देवी, पूर्व जिप सदस्य महेश सिंह, प्रमोद प्रसाद, धर्मजीत राय, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि अनील सिंह, मनदीप प्रसाद, पंकज यादव, आनंद सिंह, विवेक चंद्रवंशी, विष्णु गुप्ता आदि मौजूद थे. बैठक का संचालन कार्यक्रम के जिला संयोजक सह सांसद प्रतिनिधि बंसी यादव व धन्यवाद ज्ञापन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि छोटू राजा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
