केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक समय पर पहुंचे : रविंद्र कुमार अग्रवाल

केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक समय पर पहुंचे : रविंद्र कुमार अग्रवाल

By SHAILESH AMBASHTHA | December 23, 2025 11:06 PM

महुआडांड़़ भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव (एडिशनल सेक्रेटरी), सह केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारिता मंत्रालय) और लातेहार जिले के केंद्रीय प्रभारी रविंद्र कुमार अग्रवाल ने सोमवार शाम महुआडांड़ प्रखंड का विस्तृत दौरा किया़ इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित मिशन बुनियाद के तहत की जा रही शैक्षणिक एवं विकासात्मक गतिविधियों का अवलोकन किया तथा बच्चों की सीखने की प्रगति की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत संचालित कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक समय पर एवं प्रभावी रूप से पहुंचे, इसके लिए नियमित निगरानी एवं समन्वय बनाये रखने की जरूरत है. इस क्रम में पीएचसी नेतरहाट (टेली मेडिसिन) का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं, टेली मेडिसिन सेवाओं एवं मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. इसके बाद नेतरहाट आवासीय विद्यालय का दौरा कर शैक्षणिक व्यवस्था, विद्यार्थियों की सुविधाओं एवं आधारभूत संरचना का अवलोकन किया. इसके बाद प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत अक्सी, चैनपुर व दुरूप में आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों के बीच विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण किया. मौके पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे, प्रशासनिक अधिकारी व जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत कई प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है