अफीम की खेती को लेकर जागरूकता अभियान चलाया
अफीम की खेती को लेकर जागरूकता अभियान चलाया
By SHAILESH AMBASHTHA |
October 8, 2025 10:14 PM
...
लातेहार / बालूमाथ़ जिले में अफीम की अवैध खेती रोकने के लिए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों ने गांवों में कैंप लगाकर ग्रामीणों को अफीम की अवैध खेती के दुष्परिणामों की जानकारी दी और वैकल्पिक खेती एवं पशुपालन अपनाने के लिए प्रेरित किया. बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू पंचायत के सलेपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारियों ने अफीम की खेती से होने वाले नुकसान, कानूनी दंड और नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ 20 साल तक की सजा का प्रावधान है. अभियान में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया. पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अफीम की खेती करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गयी. साथ ही कार्यक्रम में अफीम की खेती के खिलाफ शपथ दिलाकर सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया. शत-प्रतिशत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करायें
बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक हुई. इसमें प्रखंड के सभी पंचायतों की योजनाओं की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने सभी रोजगार सेवकों, सहायक और कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये और योजनाओं को नियम अनुसार संचालित किया जाये. मनरेगा एवं आवास योजना में तेजी और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये. मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है