छात्र के अपहरण का प्रयास, वैन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सकुशल लौटा घर

छात्र के अपहरण का प्रयास, वैन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सकुशल लौटा घर

By SHAILESH AMBASHTHA | October 8, 2025 10:11 PM

चंदवा़ एनएच-75 पर चंदवा थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी चौक से सोमवार की सुबह कक्षा आठ के एक छात्र का अपहरण करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. त्वरित कार्रवाई और संयोगवश हुई दुर्घटना के बाद छात्र का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया. वह सुरक्षित अपने घर लौट आया है. जानकारी के अनुसार, गेरेंजा (बालूमाथ) निवासी एक नाबालिग छात्र लातेहार स्थित सीएम एसओइ विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ता है. सोमवार की सुबह वह स्कूल का हॉस्टल जाने के लिए गेरेंजा से बस पकड़ कर चंदवा पहुंचा. यहां से उसे लातेहार जाने वाली दूसरी बस लेनी थी. इंदिरा गांधी चौक के पास बस का इंतजार कर रहे छात्र के पास एक ओमनी वैन आकर रुकी. वैन सवार लोगों ने उससे गंतव्य पूछा और लातेहार जाने की बात कहकर उसे गाड़ी में बैठा लिया. छात्र के अनुसार, वैन में बैठने के कुछ देर बाद ही उसे कुछ भी याद नहीं रहा. देर शाम जब अंधेरा हो गया, तभी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के झटके से उसे होश आया तो पाया कि वाहन सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त पड़ा है और ड्राइवर स्टेयरिंग में दबा हुआ है. वैन में पहले से मौजूद एक लड़का और एक लड़की भी मौके से भाग निकले. छात्र मौका पाकर वैन से निकल कर भागा. भागते हुए उसे पास में रेलगाड़ी की आवाज सुनायी दी. वह उसी दिशा में भागते हुए पहुंचा और वहां खड़ी ट्रेन में सवार होकर बरकाकाना पहुंच गया. बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने उसे पकड़कर बाल कल्याण केंद्र भेज दिया. छात्र के पिता को आरपीएफ, बरकाकाना की ओर से फोन पर सूचना मिली कि उनका बेटा रामगढ़ बाल कल्याण केंद्र में है. सूचना मिलते ही वे वहां पहुंचे और अपने बेटे को सकुशल लेकर घर लौटे. परिजनों ने मंगलवार की रात करीब आठ बजे चंदवा थाना में इस अपहरण की घटना को लेकर आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है