अटल बिहारी का व्यक्तित्व भारतीय राजनीति की अनमोल धरोहर है
अटल बिहारी का व्यक्तित्व भारतीय राजनीति की अनमोल धरोहर है
लातेहार ़ भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बुधवार को विधानसभा स्तरीय ””””अटल स्मृति सम्मेलन”””” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने की. इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. राष्ट्रहित और सुशासन के प्रतीक थे अटल जी : मुख्य अतिथि श्याम नारायण दुबे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व भारतीय राजनीति की वह अनमोल धरोहर है, जिसने राष्ट्रहित, लोकतंत्र और संवेदनशीलता की मिसाल कायम की. उनके नेतृत्व में भारत ने न केवल विकास की नयी ऊंचाइयों को छुआ, बल्कि वैश्विक मंच पर अपनी शक्ति का लोहा मनवाया. आज हमें उनके ””””सबका साथ-सबका विकास”””” के मंत्र और राजनीति में शुचिता को आत्मसात करने की आवश्यकता है. अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि : जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि अटल जी ने जीवनपर्यंत सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा. उनके आदर्श आज भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि संगठन को सशक्त बनाते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें, यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. पूर्व जिलाध्यक्ष राजधानी प्रसाद यादव ने कहा कि अटल जी राजनीति में नैतिकता और मर्यादा के शिखर पुरुष थे. वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने उनके जीवन को राष्ट्रसेवा और त्याग का अनुपम उदाहरण बताया. मंच का संचालन जिला महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर ये थे उपस्थित : मौके पर कल्याणी पांडेय, राकेश दुबे, रामदेव सिंह, रेणु देवी, बंसी यादव, आशा देवी, विष्णु देव प्रसाद गुप्ता, गोविंद प्रसाद, माया देवी, राजेंद्र यादव, आनंद सिंह, हरिओम प्रसाद, मनोज प्रसाद, प्रमोद कुमार, विवेक चंद्रवंशी व अवधेश चंद्रवंशी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
