पुलिस को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी
पुलिस को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी
हेरहंज ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत करनदाग गांव निवासी सह पारा शिक्षक मनकेश्वर यादव पिता स्व. रूपन यादव ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. इसमें उन्होंने कुछ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की अपील की है. आवेदन में उन्होंने बताया कि शनिवार की मध्य रात्रि वह बाथरूम जाने के लिए उठे थे. इसके बाद वह छत पर चढ़े. बाहर के ग्रील गेट पर कुछ आवाज आयी तो वह घर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे के पास बाहर की स्थिति देखने पहुंचे. देखा कि गेट के समीप एक व्यक्ति मुंह बांधकर गेट में लगा ताला काट रहा है. उसने तत्काल अपनी पत्नी को जगाया. इसके बाद थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया को मामले की जानकारी फोन पर दी. सूचना के बाद एएसआइ सुबोध सिंह सदल-बल करनदाग गांव पहुंचे. तब तक लोग भाग चुके थे. पुलिस ने मनकेश्वर यादव से घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की. सीसीटीवी फुटेज भी देखा. मनकेश्वर ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पूर्व उसका कुछ लोगों से जमीन विवाद हुआ था. इस पर उसके पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी. उसने पुलिस को कई जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगायी है. इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने कहा कि आवेदन मिला है. सत्यापन व जांच जारी है. अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
