बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल बेहद जरूरी : अरविंद
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल बेहद जरूरी : अरविंद
चंदवा़ स्थानीय ग्रीन फील्ड एकेडमी जूनियर परिसर में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. विद्यालय के निदेशक अरविंद सिंह, अनुराधा सिंह, आनंदी सोरेंग, मारवाड़ी युवा महिला मंच की सरिता शर्मा समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की शुरुआत अद्विका एंड ग्रुप ने वंदना डांस के साथ की. इसके पश्चात यूकेजी के बच्चों ने ड्रील प्रस्तुत किया. इसके बाद बच्चों के बीच नींबू रेस, गुब्बारा रेस, कुर्सी रेस, रिले रेस, सौ मीटर की दौड़ समेत कई मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये गये. जूनियर विंग के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया. विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपना हुनर दिखाया. बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. निदेशक अरविंद सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल बेहद जरूरी है. इससे बच्चे मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनते है, साथ ही हर परिस्थिति में बेहतर करने की कोशिश भी करते हैं. प्रतियोगिता में आकाश साहू, ध्रुव शर्मा, हर्षित, पियुष, अफरान, आराध्या, आयुष, अद्विका समेत अन्य बच्चों को बेहतर करने पर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाएं ज्योति कुमारी, शिल्पा कुमारी, मुस्कान कुमारी, पूनम सिंह, शिखा शाह, रीना कुमारी, सोनाली कुमारी समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
