दुर्घटनाग्रस्त तीनों युवतियां गंभीर, अर्थाभाव में प्रभावित हो रहा उपचार

दुर्घटनाग्रस्त तीनों युवतियां गंभीर, अर्थाभाव में प्रभावित हो रहा उपचार

By SHAILESH AMBASHTHA | October 12, 2025 8:22 PM

फोटो : 12 चांद 2 : अस्पताल में इलाजरत तीनों युवती व उनके परिजन.

चंदवा़ शुक्रवार की देर शाम चदंवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज पथ पर माल्हन गांव स्थित देवी मंडप के समीप एक यात्री बस और स्कूटी की टक्कर हो गयी थी. इस घटना में स्कूटी सवार तीन युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इनमें सुगिया कुमारी पिता जदू गंझू, सोनी कुमारी पिता बसनदेव गंझू और कौशल्या कुमारी पिता फूलदेव गंझू (तीनों ढोंटी, डुमारो-चंदवा) शामिल हैं. घटना में तीनों का पैर टूट गया था. फिलहाल तीनों का इलाज चंदवा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. परिजनों की माने तो तीनों के दायें पैर व घुटनों में गंभीर चोट है. ऑपरेशन जरूरी है. परिजनों की माने तो तीनों के इलाज पर करीब तीन लाख रुपये खर्च का अनुमान है. आर्थिक परेशानी के कारण उपचार प्रभावित हो रहा है. इधर, जानकारी के बाद उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा रविवार को घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. परिजनों से मुलाकात कर स्थिति जानी. श्री मिश्रा ने आम लोगों से उक्त घायलों के परिजनों की मदद करने की अपील की है, ताकि तीनों युवती का इलाज ससमय संभव हो सके. एक सप्ताह से ट्रांसफरमर खराब, अंधेरे में रह रहे हैं लोग

बरवाडीह. प्रखंड के छेछा पंचायत के छेछा टोला का ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ा है. जिसके कारण टोला के ग्रामीणो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण अनिल कुमार गुप्ता,उत्तम गुप्ता, शिवा कुमार समेत अन्य ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी खराब पड़े ट्रांसफरमर बदलने की दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. जिससे अब तक विद्युत आपूर्ति बंद है. विभागीय कर्मियों ने ट्रांसफरमर की मरम्मत का प्रयास तो किया, परंतु तकनीकी खराबी दूर नहीं हो सकी है. जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से समस्याओं को गंभीरता से लेने की को बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है