सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए उसका समाधान किया जायेगा
सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए उसका समाधान किया जायेगा
लातेहार ़ जिला समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. इस दौरान उपायुक्त ने सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी एवं आश्वासन दिया कि उनकी सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए उसका समाधान किया जायेगा. जिले के मनिका प्रखंड के दुंदू पंचायत निवासी बबीता देवी ने अपने आवेदन में बताया है कि वह विकलांग है और पैदल चलने में कठिनाई होती है. एसएलआरएम केंद्र में वर्कर के रूप में कार्यरत हैं. केंद्र में कार्य के लिए आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि उनकी शारीरिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें बैटरी चलित गाड़ी उपलब्ध करायी जाये. जिससे वे अपना कार्य सुगमता से कर सकें और आजीविका चलाने में सहायता मिल सके. उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को अग्रसारित कर बैटरी चलित गाड़ी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से भूमि विवाद, रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में, चौकीदार बहाली से संबंधित, मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र का संचालन करने के संबंध में, सहायता राशि से संबंधित जुड़े आवेदन आये. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
