रैयतों की भूमि त्रुटि में सुधार करे प्रशासन, बेवजह मानसिक प्रताड़ित न करे : सरोज
रैयतों की भूमि त्रुटि में सुधार करे प्रशासन, बेवजह मानसिक प्रताड़ित न करे : सरोज
चंदवा़ प्रखंड के बारी पंचायत अंतर्गत पंचायत सचिवालय में रविवार को ग्राम प्रधान रोबेन उरांव की अध्यक्षता में स्थानीय रैयतों की बैठक हुई. मौके पर जिला परिषद सदस्य सरोज देवी भी मौजूद थीं. रैयतों ने अपनी भूमि संबंधी समस्या जिपस के समक्ष रखी. कहा कि हाला सर्वे की गड़बड़ी के कारण काफी संख्या में भूमि संबंधी त्रुटियां हुई है. भाई-भाई का दुश्मन बना है. प्रशासन इन त्रुटियों को दूर करने के लिए पहल ही नहीं कर रही. वहीं, कोल परियोजना कंपनी रैयतों पर बेवजह दबाव बना रही है. रैयतों की समस्या सुन सरोज देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेती ही एक मात्र जीविका का साधन है. यहां जमीन का दखल किसी का और नाम किसी और का दिख रहा है. कई रैयतों की भूमि बिहार सरकार व गैर मजरूवा दर्ज कर दिया गया है. इसे लेकर रैयत परेशान हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब से बनहरदी कोल परियोजना का आवंटन हुआ है, तब से रैयत भूमि त्रुटि संबंधित मामला उठा रहे हैं, पर कोई ठोस पहल नहीं हो रहा है. इससे ग्रामीणों में असंतोष पनप रहा है. उन्होंने स्थानीय रैयतों को आश्वासन दिया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, समय रहते इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर लाल जन्मजय नाथ शाहदेव, बेलाल अहमद, रमेश उरांव, हाजी हाशिम, हाजी समीद, अहमद मियां, लाल सहाय उरांव, अजय मुंडा, रमेश मुंडा, छोटेलाल उरांव, जगलाल उरांव, बनारसी भुइयां, महेश राम, विरेंद्र उरांव, कलेशर उरांव, सादिक अंसारी, बिनेश्वर उरांव समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
