बगैर अनुमति की खुली दुकानों पर हुई कार्रवाई

सीओ मुमताज अंसारी, पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा ने शुक्रवार की दोपहर सदल-बल शहर का भ्रमण किया. इस दौरान बगैर अनुमति की खुली दुकानों पर कार्रवाई की गयी.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 13, 2020 1:26 AM

चंदवा : सीओ मुमताज अंसारी, पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा ने शुक्रवार की दोपहर सदल-बल शहर का भ्रमण किया. इस दौरान बगैर अनुमति की खुली दुकानों पर कार्रवाई की गयी. टीम ने चंदवा में कपड़ा, जूता, श्रृंगार आदि दुकानों की जांच की. जांच में कई कपड़ा दुकानदार अंदर से दुकानदारी करते पकड़े गये. इन दुकानदारों को अंचलाधिकारी ने फटकार लगायी. दुकानदारों के नाम नोट कर साथ ले गये.

इसके अलावा जिन दुकान को खोजने की इजाजत मिली है, उनमें भीड़ देख कर प्रशासन के लोग भड़के. ऐसे दुकानदार को तत्काल दुकान बंद करने की बात कही है. उनसे स्पष्ट कहा कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने व मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार को अचानक इस अभियान से कई दुकानदारों में भय देखा गया.

कई लोग इस कार्रवाई को सही बता रहे हैं, पर कई लोगों ने कहा कि प्रशासन का यह रवैया ठीक नहीं है. लॉकडाउन के करीब तीन माह होने को है. क्या कपड़ा, जूता व श्रृंगार दुकान से ही कोरोना फैलेगा. इन तीन माह में प्रशासन कभी मध्यमवर्गीय व दुकानदारों से उनका हाल पूछने नहीं आयी. घर में भुखमरी की स्थिति है. अगर सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुए किसी को कपड़ा व फुटवेयर दे दिया, तो क्या गुनाह कर दिया. बहरहाल पूरे बाजार में अलग-अलग चर्चा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version