स्कूलों में में मिशन जेनिथ के तहत निर्धारित शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करें

स्कूलों में में मिशन जेनिथ के तहत निर्धारित शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करें

By SHAILESH AMBASHTHA | October 11, 2025 9:36 PM

लातेहार ़ शहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर भवन में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षा विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी देना तथा ज्ञान सेतु एवं संपूर्ण शिक्षा कवच (मिशन जेनिथ) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित करना था. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने के साथ-साथ सीखने के स्तर में सुधार लाने के लिए नवाचारपूर्ण उपाय अपनाया जाये. उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे अपने विद्यालयों में मिशन जेनिथ के तहत निर्धारित शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने को लेकर निरंतर प्रयासरत रहें. उप विकास आयुक्त ने सैय्यद रियाज अहमद ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने को लेकर शिक्षकों एवं पदाधिकारियों की सक्रिय भूमिका अत्यंत आवश्यक है. इसलिए कार्यशाला में बताये जा रहे विषयों को ध्यानपूर्वक समझें और उन्हें अपने विद्यालयों में प्रभावी रूप से लागू करें. कार्यशाला के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार व जिला शिक्षक अधीक्षक गौतम साहू ने विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की. इनमें विद्यालय विकास योजना, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम, आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मिशन, डिजिटल शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान की प्रगति शामिल है. ज्ञान सेतु कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की सीखने की उपलब्धियों के आकलन, शिक्षकों के मार्गदर्शन, और विद्यालय स्तर पर निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई. साथ ही संपूर्ण शिक्षा कवच (मिशन जेनिथ) के माध्यम से शिक्षकों की क्षमता वृद्धि, विद्यार्थियों के सीखने की गुणवत्ता में सुधार और नवाचार-आधारित शिक्षण विधियों को अपनाने के उपायों पर बल दिया गया. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व कई शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है