गारू के 50 किसान सीखेंगे उन्नत खेती के गुर
गारू के 50 किसान सीखेंगे उन्नत खेती के गुर
लातेहार ़ भारत सरकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी 32वीं बटालियन ने मंगलवार से 10 दिवसीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बटालियन कैंप परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक जनवरी 2026 तक चलेगा. इसमें नक्सल प्रभावित गारू प्रखंड के बारेसाढ़ पंचायत अंतर्गत रामसैली, डारकोंचा, जामुनटाड़, मायापुर और पहाड़कोंचा जैसे सुदूरवर्ती गांवों के 50 किसान भाग ले रहे हैं. आधुनिक तकनीक और जैविक खेती की दी जायेगी जानकारी : प्रशिक्षण के दौरान कृषि वैज्ञानिक मृत्युंजय कुमार सिंह किसानों को मिट्टी परीक्षण, भूमि की उर्वरता बढ़ाने के उपाय, उन्नत बीजों का चयन और फसल चक्र के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. साथ ही, किसानों को जैविक खेती, प्राकृतिक कृषि पद्धतियां और आधुनिक कृषि उपकरणों के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जायेगा. कमांडेंट राजेश सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं और किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर उनका आर्थिक उत्थान करना है. नक्सल क्षेत्रों में निरंतर चल रहे जन-कल्याणकारी कार्य : कमांडेंट ने बताया कि एसएसबी द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. इसमें कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण और पशु चिकित्सा जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. इसके साथ ही नशा मुक्त भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और सुकन्या समृद्धि जैसी सरकारी योजनाओं के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. मौके पर कृषि वैज्ञानिक मृत्यंजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास, मुखिया सुभाष कुमार सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
