कौशल उन्नयन योजना के तहत जूट क्राफ्ट पर 25 दिनी प्रशिक्षण शुरू

कौशल उन्नयन योजना के तहत जूट क्राफ्ट पर 25 दिनी प्रशिक्षण शुरू

By SHAILESH AMBASHTHA | December 20, 2025 10:06 PM

बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़का बालूमाथ गांव में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड की पहल पर कौशल उन्नयन योजना के तहत 25 दिनी जूट क्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि जिला उद्यमी समन्वयक हेमंत केसरी व स्टारलाइट इंटरनेशनल सोसाइटी लातेहार के सचिव रिजवाइस एरिस ने संयुक्त रूप फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर जिला समन्वयक श्री केसरी ने कहा कि कौशल उन्नयन प्रशिक्षण को लेकर 20 हस्त शिल्पकारों का चयन पूर्व में किया गया था. इन्हें उक्त एजेंसी की पहल पर प्रशिक्षित किया जायेगा. जूट क्राफ्ट का प्रशिक्षण प्राप्त कर वे जूट से संबंधित डिजाइन सामग्रियां जैसे जूट बैग, जूट झोला, लैपटॉप बैग समेत अन्य सामग्रियां बनाकर स्वरोजगार की दिशा में बढ़ सकते हैं. कहा कि यह प्रशिक्षण विशेषकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर आर्थिक रूप से समृद्ध बनायेगा. वे आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ेंगी. बताया कि प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षित को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने एवं भविष्य में उत्पादन कार्य को बेहतर करने को लेकर बोर्ड द्वारा टूल किट भी उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर बालूमाथ प्रखंड समन्वयक अंकित कुमार, बारियातू प्रखंड समन्वयक अनु कुमारी समेत प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाली महिलाएं मौजूद थीं. डीटीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान लातेहार. उपायुक्त के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल के नेतृत्व में शनिवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं राजस्व प्राप्ति को लेकर लातेहार के सदर क्षेत्र स्थित होटवाग गांव के पास भारी वाहनों की जांच की गयी. जांच में दोषी पाये गये वाहनों का मोटरयान अधिनियम के तहत चालान काटा गया. इस दौरान 16 वाहनों की जांच की गयी. जिसमें 86 हजार 500 रुपये का अर्थदंड लगाया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मंडल ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है