सीएचसी के रक्तदान शिविर में 12 यूनिट रक्त संग्रह

सीएचसी के रक्तदान शिविर में 12 यूनिट रक्त संग्रह

By Akarsh Aniket | November 14, 2025 9:53 PM

चंदवा. झारखंड राज्य के रजत जयंती समारोह को लेकर स्वास्थ्य विभाग की पहल पर शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसकी शुरूआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा ने की. शिविर में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. कुल 12 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. जिला मुख्यालय की ब्लड बैंक की प्रशिक्षित टीम ने रक्त संग्रह किया. डॉ नीलिमा ने कहा कि रक्तदान महादान है. मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. दान किया गया रक्त किसी गंभीर स्थिति में मरीज की जान बचाने में महत्वपूर्ण साबित होता है. उन्होंने नियमित रूप से रक्तदान करने की बात कही. रक्त संग्रहण कार्य में एलटी विनय कुमार सिंह, आदर्श कुमार, लेब टेक प्रियंका कुमारी, एमएम सुरेखा कुमारी व सुरेंद्र बड़ाइक की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है