टोटो पलटने से महिलाएं व बच्चे घायल

थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग (एनएच 20) पर मदनगुंडी गांव के निकट तिलैया की ओर जा रही एक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टोटो में सवार महिलाएं और बच्चे बुरी तरह घायल हो गये.

By VIKASH NATH | October 8, 2025 8:37 PM

उपायुक्त ने दिखायी तत्परता, अपने वाहन से ले गए अस्पताल (फोटो)

चंदवारा. थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग (एनएच 20) पर मदनगुंडी गांव के निकट तिलैया की ओर जा रही एक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टोटो में सवार महिलाएं और बच्चे बुरी तरह घायल हो गये. घायलों में उरवां निवासी 40 वर्षीय सुषमा देवी (पति राजू यादव), 8 वर्षीय उनकी पुत्री पिंकी कुमारी और 17 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के अलावा तिलैया डैम निवासी 30 वर्षीय सोनी परवीन (पति मो. इम्तियाज), 10 वर्षीय पुत्र मो. इमरान और 6 वर्षीय पुत्री अल्शिफ़ा नाज़ के नाम शामिल है. इसी दौरान उरवां स्थित एडवेंचर पार्क का निरीक्षण कर लौट रहे उपायुक्त ऋतुराज व डीडीसी रवि जैन की नजर घायलों पर पड़ी. उन्होंने तत्काल अपना काफिला रुकवाया और घायलों के पास पहुंचे. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीसी ने बिना देरी किये अंगरक्षकों के सहयोग से अपनी गाड़ी में बैठाया. इधर मौके पर पहुंचे चंदवारा थाना प्रभारी धानेश्वर कुमार ने घायलों को इलाज के लिएसदर अस्पताल कोडरमा ले गये. उपायुक्त ऋतुराज के इस कार्य को लेकर लोगों के बीच चर्चा होने लगी. लोगों का कहना था कि उपायुक्त ऋतुराज वास्तव में एक सक्षम पदाधिकारी के साथ-साथ नेक इंसान भी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है