बाइक से गिरकर महिला घायल, रेफर

थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ के समीप रविवार को बाइक से गिर जाने से एक महिला मलवा देवी (50) गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By ANUJ SINGH | August 10, 2025 7:17 PM

सतगावां. थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ के समीप रविवार को बाइक से गिर जाने से एक महिला मलवा देवी (50) गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के मुताबिक करचैता निवासी महिला अपने पुत्र के साथ बाइक से गोविंदपुर की ओर से अपने घर करचैता लौट रही थी. इसी क्रम में सीआरपीएफ के समीप रोड ब्रेकर से बाइक असंतुलित हो जाने के कारण महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां पहुंचाया गया. वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है