पत्नी समेत सास को मारपीट कर किया घायल

थाना क्षेत्र के सरबहना में हुई मारपीट में मां-बेटी घायल हो गयी.

By ANUJ SINGH | August 16, 2025 8:42 PM

को… सतगावां. थाना क्षेत्र के सरबहना में हुई मारपीट में मां-बेटी घायल हो गयी. घायल कुंती देवी (पति-ननकू प्रसाद), निमिता कुमारी के अनुसार 14 अगस्त की रात्रि निमिता कुमारी का पति अपने साथियों के साथ सरबहना ससुराल आया. यहां पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. बीच बचाव में आयी कुंंती देवी के साथ भी मारपीट की, जिससे मां के साथ निमिता भी घायल हो गयी. इसकी सूचना सतगावां थाना को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची व घायल मां-बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद कोडरमा रेफर कर दिया गया. कोडरमा से कुंती देवी को रांची रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है