देर रात निकाला गया डैम में डूबे बालक का शव

थाना क्षेत्र अंतर्गत आइटीआइ कॉलेज के पीछे डैम में डूब जाने से शहीद चौक निवासी बालक मो जुनैद (पिता-मो जावेद) की मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | September 6, 2025 9:24 PM

डोमचांच. थाना क्षेत्र अंतर्गत आइटीआइ कॉलेज के पीछे डैम में डूब जाने से शहीद चौक निवासी बालक मो जुनैद (पिता-मो जावेद) की मौत हो गयी. शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे परिजनों व ग्रामीणों की मदद से उसका शव निकाला गया. इससे पहले बालक के डैम में डूबने की खबर सुन आसपास के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गये थे. डैम के समीप साइकिल और कपड़ा से आशंका हो गयी थी कि बालक वहीं पह डूबा होगा. शव को देर रात गोताखोरों की मदद से निकाला गया. शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया. डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश समेत समाजसेवी परवेज खान, मो सलीम अंसारी आदि देर रात तक घटनास्थल पर मौजूद रहे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि जुनैद आठवीं कक्षा का छात्र था. वह दो भाइयों में छोटा था. घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है