साप्ताहिक समीक्षा योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन पर बल
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में योजनाओं की प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक हुई
31कोडपी11बैठक में बीडीओ व अन्य. प्रतिनिधि जयनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में योजनाओं की प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ गौतम कुमार ने की. इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा लंबित कार्यों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में मनरेगा, पीएम आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, पेंशन योजना, पंचायतीराज योजना, 15वें वित आयोग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पुस्तक ज्ञान केंद्र आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम, अमरूद, कटहल, नींबू जैसी बागवानी को गति देने का निर्देश दिया गया. यह भी निर्देश दिया कि मनरेगा के कार्यों में तेजी लाये और मजदूरी का समय पर भुगतान करें. पंचायतीराज विभाग द्वारा प्रत्येक पंचायत में मास्टर डेटा तैयार करने की प्रक्रिया तेज करें. आवास निर्माण समय पर पूरा करें. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शोएब खान, प्रधान लिपिक नागेश्वर राम, बीपीओ विकास कुमार सिंह, आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार, आवास समन्वयक सुमित कुमार झा, पंचायतीराज प्रखंड समन्वयक विवेक कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सहित सभी जेइ, एई, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
