केटीपीएस में स्वतंत्रता दिवस पर विविध कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केटीपीएस परिसर में डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज ठाकुर ने झंडोतोलन किया.

By ANUJ SINGH | August 17, 2025 9:49 PM

जयनगर. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केटीपीएस परिसर में डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज ठाकुर ने झंडोतोलन किया. श्री ठाकुर ने सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेट दिपेंद्र सिंह ने झंडे को सलामी दी. जवानों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर श्री ठाकुर ने स्वतंत्रता के महत्व पर चर्चा करते हुए केटीपीएस के उपलब्धियां गिनायी. डीवीसी कर्मियों व सीआइएसएफ की सेवा भावना पर प्रकाश डाला. इस दौरान लोक नृत्य सहित कई कार्यक्रम पेश किये गये. सीआइएसएफ के हथियारों, उपकरणों, अग्नि नियंत्रण उपाय, वाटर कैनन का प्रदर्शन किया. मौके पर डीजीएम एचआर सुखमय नायक, अरुण दत्ता, सब्याची मंडल, डीजीएम आलाेक कुमार, आशीष अमिताभ परीडा, हेल्थ डीजीएम एम एम मिश्रा, लक्ष्मीकांत मंडल, डीजीए मनोज कुमार, सीएसआर सहायक प्रबंधक कुलदीप राम, इंस्पेक्टर सतीश कुमार, कुमार दिवाकर , कृष्णकांत, सुनील कुमार सहित सभी कर्मियों व उनके परिजन मौजूद थे. इधर, केटीपीएस अस्पताल में झंडोतोलन डॉ परमवीर कुमार ने किया. मौके पर मिश्रा, रूपेश, अशोक, प्रिति, शिल्पी हलधर, त्रिभुवन, हरीपद, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है