वैक्यूम सिस्टम से होगा पर्यावरण पर नियंत्रण

डीवीसी केटीपीएस में सयंत्र की हाउस कीपिंग व पर्यावरण प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिए डीवीसी द्वारा बड़ी पहल की गयी.

By ANUJ SINGH | September 12, 2025 9:09 PM

जयनगर. डीवीसी केटीपीएस में सयंत्र की हाउस कीपिंग व पर्यावरण प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिए डीवीसी द्वारा बड़ी पहल की गयी. केटीपीएस में एक ट्रक माउंटेन डस्ट सकर की शुरूआत वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने पूजा-अर्चना कर की. उद्घाटन नारियल फोड़कर किया. ट्रक पर एक शक्तिशाली मोबाइल वैक्यूम सिस्टम है, जिसे औद्योगिक स्थलों से धूल, राख, मलवा, घोल सोखने, इक्कठा करने और उसे ले जाने के लिए बनाया गया है. ट्रक का उपयोग पावर प्लांट, सिमेंट फैक्ट्री, खनन क्षेत्र, स्टील प्लांट व नगर पर्षद क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए किया जाता है. मौके पर डीजीएम सिविल अजय कुमार, डीजीएम एचआर सुखमय नायक, राजा सागर सिंह, सूरज पटनायक, दीप नारायण पटेल, असीम अमिताभ परीडा, कुलदीप मेहता, अब्दुल सिंह, अनुपम तिवारी, नवीन कुमार, तापस मिर्धा, अमन ज्योति सहित केटीपीएस के कई वरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है