जेवरात चोरी के मामले में दो गिरफ्तार
तिलैया पुलिस ने पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना कांड संख्या 327/25 के आरोपी सूरज कुमार को जेवर खरीदार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
झुमरीतिलैया. तिलैया पुलिस ने पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना कांड संख्या 327/25 के आरोपी सूरज कुमार को जेवर खरीदार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उल्लेखनीय है कि इस संबंध में सूरज कुमार की माता ने उसके विरुद्ध घर से सोने चांदी का जेवर चोरी कर अन्यत्र बेचने का आरोप लगाया था. पुलिस को सूचना मिली कि उक्त युवक इंदरवा चौक के पास देखा गया है. सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक सह तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 12 घंटे के अंदर आरोपी सूरज कुमार व जेवर खरीदार शुभम कुमार (पिता संजय कुमार वर्मा आजाद मुहल्ला निवासी) को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास एक जितिया, एक वंड, सोने के कलर का दो जितिया, चांदी जैसे रंग का एक सिक्का बरामद किया है. छापामारी दल में पुअनि सच्चिदानंद सिंह व शस्त्र बल के जवान शामिल थे. गोवर्धन पूजा में पहुंचे विधायक, की पूजा अर्चना (फोटो) प्रतिनिधि जयनगर. प्रखंड के करियावां में आयोजित गोवर्धन पूजा में विधायक अमित कुमार यादव ने पहुंचकर पूजा अर्चना की. भगवान श्रीकृष्ण व राधा की प्रतिमा के समक्ष नमन कर उन्हें क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना की. बुधवार को पूजा समिति व श्रद्धालु भक्तों ने गाजे बाजे के साथ राधा कृष्ण की प्रतिमा का विसर्जन बराकर नदी उतरवाहिनी में किया. इस दौरान जय श्री कृष्ण, राधे कृष्ण, हरे कृष्ण, हरे राम के जयकारे लगाये जा रहे थे. मौके पर विधायक श्री यादव के अलावा बासुदेव यादव, कन्हाय यादव, दशरथ यादव, बिहारी यादव, सिकंदर यादव, ईश्वर यादव, लक्ष्मण यादव, बीरेंद्र यादव, महादेव यादव, विकास राणा, मुरली सिंह, जेएलकेएम नेता कृष्णा यादव सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
