ट्रक ने ऑटो को चपेट में लिया, तीन घायल

कोडरमा जमुआ मुख्य मार्ग स्थित रायडीह मोड़ के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये.

By ANUJ SINGH | November 30, 2025 8:05 PM

डोमचांच. कोडरमा जमुआ मुख्य मार्ग स्थित रायडीह मोड़ के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. दुर्घटना में ऑटो चालक टेकलाल साव, एक युवती और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये. ऑटो चालक टेकलाल साव ने बताया कि वह झुमरी तिलैया से नवलशाही की ओर यात्रियों को लेकर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो उछलकर ट्रक के डीजल टैंक से टकराने के बाद पलट गया. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला. दुर्घटना में घायल सरमाटांड़ निवासी गौरा कुमारी (26) पिता-रवि रंजन कुमार व शिवसागर निवासी करण कुमार (14) पिता-नंदकिशोर दास को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है