एडीइएन के आवासीय परिसर में काटे गये पेड़
गझंडी में पदस्थापित एडीइएन के आवासीय परिसर से हरे-भरे पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है.
झुमरीतिलैया. गझंडी में पदस्थापित एडीइएन के आवासीय परिसर से हरे-भरे पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है. पेड़ काटे जाने को लेकर सवाल उठ खड़े हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार परिसर में इन दिनों कई पेड़ काटे गये हैं. इसमें शीशम, आम के अलावा अन्य पेड़ शामिल हैं. इन पेड़ों को काट कैंपस परिसर में ही रखा गया है. सूत्रों के अनुसार इन इमारती लकड़ियों से फर्नीचर भी बनाने की तैयारी है. इस संबंध में पूछे जाने पर एडीइएन उमाकांत प्रजापति ने बताया कि एक पेड़ बाउंड्री पर गिरा हुआ था, जिसे काटने का परमिशन उन्होंने दिया था. उसे काटकर आइडब्ल्यू के पास जमा किया जायेगा. अन्य पेड़ों के काटे जाने पर उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है. वह कुछ दिन से बाहर हैं. कुछ पेड़ बिजली गिरने की कारण सूख गये हैं. उसे बाद में काटा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
