पंचायती राज में आइआइएम की ट्रेंनिग से आयेगा सकारात्मक बदलाव : रामधन
झारखंड राज्य के आठ जिलों के जिला परिषद अध्यक्ष और डीपीएम,डीपीआरसी आईआईएम बोधगया में प्रशिक्षण ले रहे हैं.
आइआइएम बोधगया में पांच दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट ट्रेनिंग ——————— 8कोडपी20 प्रशिक्षण शिविर में जिप अध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. झारखंड राज्य के आठ जिलों के जिला परिषद अध्यक्ष और डीपीएम,डीपीआरसी आईआईएम बोधगया में प्रशिक्षण ले रहे हैं. छह से 10 अक्तूबर तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में कोडरमा, गढ़वा, लातेहार, गोड्डा, साहेबगंज, सरायकेला, खरसावां, चतरा और रामगढ़ के जिला परिषद अध्यक्ष शामिल है. साथ ही इन जिलों के डीपीएम और डीपीआरसी भी प्रशिक्षण ले रहे हैं. झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग के तहत राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना के तहत पांच दिनी आवासीय प्रशिक्षण इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) बोधगया में कराया जा रहा है. प्रशिक्षण में पंचायती राज संस्थानों में शक्ति और राजनीति की गतिशीलता, पंचायती राज की सजकता, सिद्धांत केंद्रित नेतृत्व, पंचायत के वित्तीय पहलू समेत विभिन्न मुद्दों पर आईआईएम के प्रख्यात वक्ता प्रशिक्षण दे रहें है. जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि पंचायती राज का बागडोर संभालने वाले जनप्रतिनिधि मैनेजमेंट और तकनीकी दक्षता में सक्षम रहने से बेहतर परिणाम दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि आईआईएम प्रबंधन संस्थान है, इस संस्थान के पास विशेषज्ञ वक्ता के साथ अनुभव है. पंचायती राज में योजनाओं और प्लान को लागू कराने से लेकर वित्तीय प्रबंधन की शैली से पंचायतों को बेहतर बनाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
