शैक्षणिक प्रतिफल व शिक्षण शास्त्र पर प्रशिक्षण

प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों के शिक्षण कौशल का उन्नयन करना था.

By DEEPESH KUMAR | May 28, 2025 10:25 PM

कोडरमा. ग्रिजली विद्यालय झुमरी तिलैया में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा शैक्षणिक प्रतिफल एवं शिक्षण शास्त्र विषय पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों के शिक्षण कौशल का उन्नयन करना था. अध्यक्षता प्रधानाचार्या अंजना कुमारी ने की. प्रशिक्षण सत्र के प्रमुख प्रशिक्षण विशेषज्ञ सेक्रेड हार्ट विद्यालय झुमरी तिलैया के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार शर्मा थे. उन्होंने तकनीकी एकीकरण, नेतृत्व कौशल, मूल्य आधारित शिक्षा एवं शैक्षणिक नवाचारों पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का शिक्षक केवल ज्ञान का स्रोत नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक, प्रेरक और नवप्रवर्तक भी होना चाहिए. द्वितीय प्रशिक्षण विशेषज्ञ मनोज कुमार सिंह ने शिक्षकों को अपने 12 वर्षों के शिक्षण अनुभव के आलोक में शैक्षणिक प्रतिफलों को प्राप्त करने के लिए प्रभावशाली रणनीतियों एवं नवाचारों से अवगत कराया. संचालन मनीषा चंद्रा व फारिया सबा ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या अंजना कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है